Mainpuri News || संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव!
नफीस अली, मैनपुरी।
जनपद मैनपुरी के नवीन गल्ला मंडी मैं पल्लेदारो की ठेकेदारी कर रहे एक युवक का शव आढत की दुकान में लगे पंखे से लटकता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उनके से लटकाया गया है तो वही पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है
ऐसा ही कुछ मामला मैनपुरी की नवीन गल्ला मंडी स्थल दुकान संख्या 106 मिश्रा ट्रेडिंग कंपनी में देखने को मिला जहां करीब 8 वर्षों से पल्लेदारों के ठेकेदार के रूप में काम कर रहे 28 वर्षीय सोनू बाथम का शव फंदे पर लटकता मिला। इसकी जानकारी मौसम में हुई जब समय काफी बीत जाने के बाद भी आढत की दुकान का शटर नहीं खुला सोनू के साथियों द्वारा जब दुकान का शटर तोड़कर खोला गया तो देखा कि सोनू का शव पंखे से फंदे पर लटका था।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर सहित कोतवाली पुलिस पहुंची जब तक परिजनों का भी तांता लग गया और सोनू की मौत की खबर सुन परिजनों में चीख-पुकार सात अफरातफरी मच गई। परिजनों का आरोप है कि सोनू की हत्या हुई है तो वही पुलिस अंदर से ताला लगा होने के कारण आत्महत्या मान रही है फिलहाल पुलिस ने मृत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तो वही पुलिस सोनू की मौत को आत्महत्या बताया है तो वहीं सूचना फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची जो मृत्यु का सही कारण कर जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।