महिला को सम्मोहित कर दो ठग उसके आभूषण व पर्स ले कर फरार
हरियाणा के पानीपत जिले में उत्तर प्रदेश की एक महिला को सम्मोहित कर दो ठग उसके आभूषण व पर्स ले कर फरार हो गए। ठगों ने महिला को आभूषणों से घर में शांति न रहने की बात कही।

हरियाणा के पानीपत जिले में उत्तर प्रदेश की एक महिला को सम्मोहित कर दो ठग उसके आभूषण व पर्स ले कर फरार हो गए। ठगों ने महिला को आभूषणों से घर में शांति न रहने की बात कही। इसके बाद उसके आभूषण उतरवाए। इसके बाद आभूषण और पर्स लेकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला नॉर्मल हुई तो उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आभूषण और पर्स ले हुए फरार
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में इंद्रावती ने बताया कि वह मूल रूप से गांव धरेहरा जिला मिर्जापुर यूपी की रहने वाली है। वह अभी पानीपत में तहसील कैंप में किराए पर रहती है। वह किसी निजी काम से लाल बत्ती गई थी। जब वह लाल बत्ती से अपने घर की तरफ जा रही थी तो कोर्ट के पास नाले की पुलिया पर दो लड़कों ने उसे रुकवा लिया। एक युवक बोला कि अगर तुम्हारे पास सोना चांदी रहेगा तो तुम्हारे घर में शांति नहीं आएगी।
बातों ही बातों में युवकों ने महिला को सम्मोहित कर लिया और बहला फुसला कर उसके कानों के कुंडल, बालियां, नाक की नथली उतरवा कर ले ली। इसके बाद युवकों ने महिला को कहा कि वह कुछ आगे तक चल कर वापस आए। जब महिला कुछ दूर चल कर वापस आई तो देखा कि दोनों युवक वहां नहीं थे। दोनों वहां से आभूषण और पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में महिला के जरूरी दस्तावेज और 1800 रुपए की नकदी थी।