लोहे की रॉड से दनादन सिर पर किया कई वार,, मर्डर करके हुआ फरार
साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में हुई हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में हत्या के आरोपी धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है।

साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में हुई हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में हत्या के आरोपी धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है। जिस लोहे की पाइप से इस ने वारदात को अंजाम दिया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
साउथ डिस्ट्रीक्ट की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर के अनुसार यह वारदात 13 दिसंबर को हुई थी। जब पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की टीम ने मौके से कई सीसीटीवी फुटेज लिए। जिसकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और फिर उसे टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर एसएचओ विनय त्यागी की टीम ने ट्रेप करके उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए पुलिस टीम को यूपी में कई जगह छापे मारने पड़े। वह पुलिस से बचने के लिए खेत में लकड़ी का हट बनाकर उसमें रह रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि वारदात वाले दिन शाम को वह टेंपो में बैठकर कार्ड खेल रहा था। उसी दौरान उसका दीपू नाम के सख्स से झगड़ा हो गया। लेकिन वहां उनके दोस्तों ने दोनों को अलग कर दिया। कुछ देर बाद धर्मेंद्र वहां पर गुस्से में लोहे का पाइप लेकर पहुंचा और उसने दीपू के सिर पर लगातार कई बार वार कर दिया और वहां से फरार हो गया।