वजीराबाद पुलिस टीम का बुजुर्गों को क्राइम से अलर्ट करने के लिए मीटिंग
बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर और जरूरत पड़ने पर बुजुर्ग किस तरह पुलिस की मदद ले सकते हैं, इस बात की जानकारी देने, उनमें जागरूकता लाने और समस्या को सुनकर समाधान करने के प्रयास को लेकर संत नगर, झरोदा में पुलिस ने "सीनियर सिटीजन मीटिंग" का आयोजन किया।

बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर और जरूरत पड़ने पर बुजुर्ग किस तरह पुलिस की मदद ले सकते हैं, इस बात की जानकारी देने, उनमें जागरूकता लाने और समस्या को सुनकर समाधान करने के प्रयास को लेकर संत नगर, झरोदा में पुलिस ने “सीनियर सिटीजन मीटिंग” का आयोजन किया।
जिसमें 50 से ज्यादा सीनियर सिटीजन पहुंचे। वजीराबाद एसएचओ भास्कर शर्मा ने बुजुर्गों से बातचीत की। पुलिस उनके लिए क्या कर रही है, इसके बारे में भी उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाया। साथ में हाल के समय में किस तरह की चोरी और चीटिंग की घटनाएं हो रही हैं, उससे सतर्क रहने के लिए भी जरूरी सलाह दिया गया।
उन्हें यह भी बताया कि किसी भी तरह की विषम परिस्थिति में लोकल पुलिस को तुरन्त सम्पर्क करें,वे उनके साथ 24 घंटे उपलब्ध हैं। सीनियर सिटीजन से लगातार सम्पर्क में रहने को लेकर पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया। जिससे समय-समय पर जानकारी आपस में समय पर पहुंच सके। उनसे यह कहा गया, की समय-समय पर वे अपनी तरफ से भी पुलिस को बताते रहें।