Mehrauli Breaking || DDA की टीम ने घरों पर क्यों चलाया Bulldozer!
मुकेश सिंह, महरौली।
दिल्ली के महरौली इलाके में डीडीए की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है लगातार डीडीए के द्वारा चौथी दिन मेहरौली में तोड़फोड़ की जा रही है वहीं l आज दिल्ली के महरौली के बस स्टैंड भूल भुलैया के पास पिछले कई सालों से बनी दुकानों और मकानों को डीडीए के द्वारा तोड़ दिया गया मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं रो रहे हैं रहे हैं और पुलिस डीडीए के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि इस कार्रवाई को रोक दिया जाए लेकिन डीडीए की कार्यवाही चौथे दिन भी जारी है।
वहीं लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं उनका सीधा कहना है कि हम बीते कई सालों से रह रहे हैं हमारी बचपन भी यही गुजरा है हमने बहुत लोगों की सेवा की है हम सिख कम्युनिटी से आते हैं लेकिन हमारे मकानों को आज यहां पर तोड़ दिया जा रहा है कोई हमारी सुनने वाला नहीं है जबकि हमारे माता-पिता सब कुछ है और हमें समय नहीं दिया जा रहा हमने कहा है कि थोड़ा वक्त दीजिए कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आज जिन भी लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं काफी गलत है बड़ी ही मुश्किल से लोग मकान बना पा रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां पर तो पिछले कई सालों से यह परिवार रह रहा है और अचानक यहां पर डीडीए के द्वारा इन मकानों को तोड़ा जा रहा है लोगों को यहां पर व्यवसाय था और इन्हें समझने का मौका भी नहीं दिया गया और अचानक से बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया है।