दिल्ली में मेट्रो-बस फुल कैपेसिटी से चलेंगी, जानिए क्या पाबंदियां लागू
दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही और इसके लक्षण भी हल्के हैं

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियां थोड़ी बढ़ा दी गईं हैं। दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही और इसके लक्षण भी हल्के हैं, इसलिए ज्यादा सख्त पाबंदी नहीं लगाई जा रही है।
दिल्ली में तीन बड़े बदलाव
1. वीकेंड कर्फ्यूः दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा, इस दौरान बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी।
2. सरकारी ऑफिस वर्क फ्रॉम होमः जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, इस दौरान सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे, निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी।
3. मेट्रो-बस में फुल कैपेसिटीः कोविड के चलते मेट्रो और बस में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसे हटा दिया गया है, अब फिर से मेट्रो और बस फुल कैपेसिटी के साथ चल सकेंगे। यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा, बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं होगी।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मरीज