छूट गई स्कूल बस तो रोते हुए आया घर, पेड़ से लटक कर लगाई फांसी
स्कूल नहीं जा पाने के कारण 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये घटना बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र के आम दोष गांव की है जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश,बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में स्कूल नहीं जा पाने के कारण 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये घटना बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र के आम दोष गांव की है जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राहुल सरदार आमडोह गांव से 6 किमी दूर चोपना के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था वह गांव के अन्य बच्चों के साथ यात्री बस से स्कूल जाता था सोमवार सुबह 9 बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला और स्टॉप पर पहुंचते ही बस आई, लेकिन बस भरी होने के कारण कंडक्टर ने स्कूली बच्चों को बैठाने से इनकार कर दिया। इसके चलते राहुल समेत अन्य बच्चे घर लौट गए।
बता दें कि राहुल स्कूल मिस नहीं करना चाहता था। स्कूल नहीं पहुंच पाने से दुखी राहुल घर के पीछे की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह नजर नहीं आया तो मां उसे तलाशते हुए पीछे पहुंची, जहां वह पेड़ पर लटका हुआ था। राहुल के पिता मुंबई में कारपेंटरी का काम करते हैं, वे अभी मुंबई में ही हैं। बेटे की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बदला जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम, अटल बिहारी वाजपेयी होगा नया नाम