
छपरा,बिहार
छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले से तीन दिन पूर्व एक युवक लापता हो गया जिसके परिजनो ने काफी खोज बिन कि लेकिन युवक का कुछ भी पता नही चला। तीन दिनों के बाद युवक का शव घर के ही पास मिरचाइ टोला कुंआ के समीप खेत मे पड़ा मिला। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला के सकलदेव यादव का 19 वर्षीय पुत्र कालीचरण तीन दिन पूर्व घर से नाश्ता कर बलिया के लिए निकला था लेकिन वापस लौट कर नही आया।
तीन दिनों के बाद युवक का शव घर के ही पास मिरचाइ टोला कुंआ के समीप खेत मे पड़ा मिला शरीर पर काफी ज्यादा चोट के निशान है जैसे किसी ने पहले उसे बुरी तरह मारा पीटा है फिर हत्या किया है। फिलहाल भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है।