
द्वारका: द्वारका जिले की बिंदापुर पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के 3 अलग-अलग मामलों में मोबाइल को बरामद करते हुए इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही 3 महिला रिसीवरों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान दुर्गा पार्क, पालम की पुष्पा देवी, हस्तसाल, उत्तम नगर की फरीदा, और इंद्रपुरी की मालती के रूप में हुई है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार ऑपेरशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए प्रयासरत रहती है। मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए एसएचओ बिंदापुर के नेतृत्व में एसआई किसन चन्द, एएसआई रणधीर, हेड कॉन्स्टेबल हरबीर और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी- स्नैचिंग के वारदातों की शिकायत पर कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर 3 अलग- अलग मामलों में मोबाइल को इस्तेमाल कर रही तीन महिला रिसीवरों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद