वीरेंद्र कुमार, नजफगढ़।
नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने पहली जनवरी को एक सख्स से मोबाइल झपटमारी करने वाले और उससे लूटा गया मोबाइल खरीदने वाले रिसीवर दोनो को आखिरकार 26 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान रामपाल और सौरभ उर्फ भोला उर्फ भोलू के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार रामपाल, प्रेम नगर नजफगढ़ का रहने वाला है और भोलू रोशनपुरा का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के 2 मामलों का खुलासा किया।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार एक जनवरी को मोबाइल स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया गया था। जिससे मोबाइल लूटा गया था, उसने पुलिस को कॉल करके वारदात के बारे में सूचना दी। उसने बताया कि जब वह जय विहार नाला रोड पर जा रहा था, उसी दौरान दो बदमाश उसके पास स्कूटी से पहुंचे और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
उस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की लेकिन काफी समय तक इनके बारे में पता नहीं चला। पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज को चेक करती रही और टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ले रही थी। आखिरकार एसीपी नजफगढ़ सतीश कुमार की देखरेख में एसएचओ नजफगढ़ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर गुरजीत, हेड कांस्टेबल सुमित और परमजीत की टीम को इनके बारे में उस समय पता लगा। जब पुलिस को पता चला कि छीना गया मोबाइल प्रेम नगर में इस्तेमाल हो रहा है।
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से मोबाइल इस्तेमाल करने वाले के पास पहुंची। उससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान रामपाल के रूप में हुई लूटा गया मोबाईल बरामद कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद मोबाइल लूटने वाले बदमाश के बारे में पुलिस को पता चल गया और फिर उसे दबोचा गया। उसकी पहचान सौरभ उर्फ भोला के रूप में हुई, जिस स्कूटी से वह जा रहा था। वह बाबा हरिदास नगर इलाके से चुराई गई मिली।