चाकू की नोक पर पैदल राहगीरों से लूटते मोबाइल, दो को पकड़ा
हजरत निजामुद्दीन थाना की पुलिस टीम ने दो अपराधियों सनी उर्फ फुस्सी और खुश अहमद उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो बटनदार चाकू और 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

अमर कॉलोनी और हजरत निजामुद्दीन थाना की पुलिस टीम ने दो अपराधियों सनी उर्फ फुस्सी और खुश अहमद उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो बटनदार चाकू और 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ईशा पांडे ने बताया की अमर कलोनी के पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर थे। एलएसआर कॉलेज के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा एसडीएम कार्यालय की ओर से आ रहा एक सख्स चोरी-छिपे चल रहा है। शक होने पर उसे रुकने के लिए कहा तो वह एक संकरे रास्ते में भाग गया। पीछा करने के बाद काबू किया तो तलाशी में बटन वाला चाकू और पांच मोबाइल मिले। उसकी पहचान सनी के रूप में हुई।
निजामुद्दीन थाना की टीम ने मथुरा रोड रेलवे स्टेशन के पास एक सख्स को पकड़ा तलाशी लेने पर उसके पास चार मोबाइल और बटनवाला चाकू मिला। पूछताछ करने पर उसकी पहचान खुस अहमद के रूप में हुई। सभी बरामद मोबाइल को लिंक किया जा रहा है। पता चला की यह पैदल राहगीरों को चाकू की नोक पर लूटने का इंतजार कर रहा था।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू