अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर दाऊद को गिरफ्तार किया है। यह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इसके पास से सेल की टीम ने 8 हाई क्वालिटी का सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, सिंगल शॉट के 8 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश नंबर का एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार दाऊद पर पहले से भी मध्यप्रदेश के देवास में मामला दर्ज है। इस इंटर स्टेट आर्म्स सप्लायर को साउथ वेस्टर्न रेंज के स्पेशल सेल की टीम पकड़ने में कामयाबी हुई है।
इसड पूछताछ में पता चला कि इस गैंग को मलखान सिंह चला रहा है और इसका पूरे इंडिया में नेटवर्क है। अलग-अलग इलाकों के गैंगस्टर से संपर्क है और इस मलखान सिंह का यह दाऊद राइट हैंड माना जाता है। जिसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
डीसीपी ने बताया कि पिछले साल दो इंटरस्टेट गन रनर मनप्रीत उर्फ मनी और दिलशाद को गिरफ्तार किया गया था। जो पंजाब फाजिल्का और उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था। उससे पूछताछ के बाद फिर हेड कांस्टेबल दीपक राना, मनीष कुमार, सुमित लांबा, मुकेश और अमित कुमार की टीम आगे इंफॉर्मेशन इकट्ठा करके हथियार सप्लायर की तलाश में जुट गई थी। लगातार उस पर काम करने के बाद फिर इस इंटरस्टेट तस्कर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। जिसमें पता चला कि दाऊद नामका यह गैंग मेंबर दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर को हथियार की सप्लाई करता है।