जुर्ममध्य प्रदेश

MP News||गुरुद्वारे में शराबियों ने किया हंगामा, गेट पर मारी लात!

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल।

मध्यप्रदेश के बैतूल से लगी पाढर चौकी क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जहाँ 10 जनवरी की रात में कुछ शराबियों ने नशे में गुरुद्वारे में घुसकर उत्पात मचाया वहीं सेवादार से की अभद्रता आपको बता दें कि ताजा मामला बैतूल पाढर रोड का है जहाँ ग्राम कुप्पा के पास पिसाजोड़ी स्थित गुरुद्वारे का है जहाँ मंगलवार रात 8 बजे लगभग गुरुद्वारे के सामने वाला बबुआ और अन्य दो साथी शराब के नशे में गुरुद्वारा पहुँच गए और दरवाजे पर लात मारकर तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगे जिसके बाद वहां के सेवादार द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो वो लोग उनके साथ ही अभद्रता करने पर उतारू हो गए तब गुरुद्वारे के सेवादार द्वारा उनका वीडियो मोबाइल में बना लिया और 100 डायल पर घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची तब तक उपद्रवी शराबी युवक वहाँ से जा चुके थे उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया और मामला पंजीबद्ध किया है।

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही किन्तु इस तरह से धार्मिक स्थल पर घुसकर उत्पात मचाने वालो के कारण पूरे समाज पर उंगलिया उठने लगती है जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन को ऐसे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में इस तरह से कोई घटना दोबारा न घट सके जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की घटनाओं से सामप्रदायिक हिंसा को भी बढ़ावा मिलता है इसीलिए इन पर रोक लगाना बहुत आवश्यक है ।चुकी कुछ दिन पूर्व भी बारहलिंग ताप्ती रोड पर मंदिर में मूर्ति की तोड़फोड़ का एक मामला हाल ही में सामने आया था जहाँ इसी तरह से उपद्रवी शराबी युवक द्वारा मूर्ति की तोड़फोड़ की गई थी जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है इससे किसी बड़ी दुर्घटना के होने से इनकार नही किया जा सकता इसीलिए इन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button