MP NEWS :आनंद उत्सव में लिया पारंपरिक खेलों का आनंद,मुख्यमंत्री ने कही ये बात ।।
बलराम सिसोदिया, रेहटी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश का हर नागरिक आनंदमय जीवन जिए। वह अपने जीवन का उत्सव बनाए। इसको लेकर प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रेहटी नगर परिषद द्वारा भी आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल प्रांगण में किया गया।
3 दिनों तक चलने वाले आनंद उत्सव को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष राजीव अर्चना शर्मा, सभी पार्षदों, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक करके तैयारियां की। आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाना भी एक उद्देश्य है। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, हस्तकला, पेंटिंग, निबंध सहित कई अन्य परम्परागत आयोजनों को कराया जा रहा है।
इन आयोजनों में नगर के स्कूलों की टीमें आपस में खेली और आनंद उत्सव का आनंद लिया। इससे पहले आनंद उत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों, अधिकारियों सहित कन्या स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, नगर के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व नगरवासी मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।