MP News: चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगी निशुल्क एक्स-रे की सुविधा!
रीना सोनी, पन्ना।
अभी तक पन्ना जिला चिकित्सालय की सुविधाएं वेंटीलेटर पर नज़र आ रही थी लेकिन अचानक ही जैसे सिविल सर्जन के पद पर डॉ आलोक गुप्ता को नियुक्त किया गया इनकी कार्यप्रणाली के चलते सभी डॉक्टर नियत समय से मरीजों की देखभाल कर रहे हैं और पन्ना जिले में एक नई सौगात दी गई है अब हर व्यक्ति को चाहे वह आयुष्मान कार्ड धारी हो या नहीं हो एक्स-रे की निशुल्क सुविधा भी दी जाएगी पहले एक्स-रे कराने में 100 शुल्क लिया जाता था । इसके साथ-साथ अस्पताल में टोकन सिस्टम भी लागू किया गया है जिसके आधार पर मरीज क्रम बाई क्रम डॉक्टर को दिखा सकेंगे साथ में सुबह 8:00 से 2:00 तक ओपीडी में मिलेंगे।
पन्ना जिला अस्पताल मे कई साल से डाक्टरों, और स्टाफ की भारी कमी है । जिसके लिए सैकड़ों बार शासन प्रशासन को पत्राचार कर और जनप्रतिनिधियों से भी मिडिया ने सवाल किये कि आखिर कब तक डाँक्टर, स्टाफ की कमी को पूरा किया जायेगा लेकिन एक ही जबाब रहा जल्द पूर्ति करेंगे । दशकों से पूर्ती नहीं हो पा रही अश्वासन से काम चल रहा । जबकि 200 बिस्तर का जिला अस्पताल है उन्नयन कर 100 बिस्तर और बढाने निर्माण तेजी से चल रहा है।
लगभग 20 डाक्टरो के भरोसे 60 हजार आबादी के लोगो का ईलाज करना 20 डाक्टरो के लिये एक चुनौती का काम है फिर भी सिविल सर्जन डाँ. आलोक गुप्ता तालमेल बना कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे । जिन डाक्टरो का स्थांतरण पन्ना होता हैं वो पन्ना आना ही नहीं चाहते। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि जल्द ब्यवस्था करे ताकि आम जनो को और। बेहतर सुविधाएं मिलसके ऊनका अच्छा Part भी हो।