MP News: पन्ना शहर में खूंखार भालू ने पशु चारक पर किया हमला।
रीना सोनी, पन्ना।
पन्ना नगर के रानीगंज मोहल्ला से लगे क्षेत्र में एक बार फिर खूंखार भालू के हमले में एक पशु चारक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर परिजनों एवं मोहल्ला वासियों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामशरण यादव पिता भाऊ राम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी रानीगंज देर शाम अपनी भैंस चराने के लिए चांदमारी की तरफ गए हुए थे जहां घात लगाए बेठे एक खूंखार भालू ने हमला कर दिया भालू के द्वारा किए गए जानलेवा हमले में युवक का एक पैर एक हाथ कान एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म बताए जा रहे हैं।
बतादें कि विगत वर्ष नवरात्रि के चलते इसी क्षेत्र के देवी स्थान में पूजा करने गए पति पत्नी को एक खूंखार भालू द्वारा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था, इससे पहले इसी मोहल्ले की एक महिला पर भी भालू ने हमला किया था इसी प्रकार इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष कोई न कोई भालू के हमले की घटना सामने आ रही है, घायल के अस्पताल पहुंचने के बाद भी वन कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश बताया जा रहा है।