MP News: मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में एक दिवसीय विशाल पतंग महोत्सव का हुआ आयोजन।।
सैय्यद नियामत अली, तराना।
तराना प्रेस क्लब तराना के तत्वाधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड तराना में एक दिवसीय विशाल पतंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता तराना प्रेस क्लब तराना के अध्यक्ष सुभाष जोशी द्वारा की गई वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तहसीलदार डीके वर्मा , थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण पालोत्रा , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय यादव , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन बारोड़ , नगर परिषद उपाध्यक्ष क़ामिल क़ुरैशी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुशील डोडिया , भाजपा युवा मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष आकाश गवली , युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निमिष जींदल , अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष सिद्दीक खान सिलावट , एसआई बाबूलाल चौधरी उपस्थित थे सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का तराना प्रेस क्लब तराना के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में उपस्थितजनो एवं तराना प्रेस क्लब तराना को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही तराना प्रेस क्लब तराना द्वारा आयोजित शानदार आयोजन एक दिवसीय पतंग महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तराना प्रेस क्लब तराना निरंतर अपने क्षेत्र में बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रही है वहीं लगातार तराना प्रेस क्लब तराना विभिन्न-विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर नगर में एक सार्थक पहल लाने के लिए भी प्रयासरत है जिसके लिए तराना प्रेस क्लब तराना के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण बधाई के पात्र हैं मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनो व छोटे-छोटे एवं प्यारे-प्यारे बच्चों ने एकसाथ पतंगबाजी करते हुए आसमान में पतंग उड़ाते हुए खूब आनंद लिया।
वहीं समस्त उपस्थितजनों को तिल और गुड़ के लड्डू खिलाकर मुह मीठा किया एक दिवसीय पतंग महोत्सव में पतंग , डोर ओर उचके नगर के वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद हुसैन मास्टर साहब की स्म्रति में उनके सुपुत्र जावेद खान द्वारा भेंट की गई थी साथ ही नगर में खेल को ओर खेल प्रतिभा को आगे लाने वाले शिक्षक लियाक़त अली मास्टर , नगर परिषद उपाध्यक्ष क़ामिल क़ुरैशी , पूर्व सरपंच करण गुजराती , पार्षद सदानंद दिक्षित , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सादिक खान का भी विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में तराना प्रेस क्लब तराना समस्त पत्रकार साथी एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।