MP News: वन विभाग ने माफियाओं से जब्त की अवैध लकड़ियां।।
बलराम सिसोदिया, रेहटी।
जंगलों से लगातार अवैध वन माफिया अवैध लकड़ियां काटकर जंगलों को खोखला कर रहे हैं। ऐसे ही अवैध वन माफिया पर एक बार फिर से वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल, 28 सागौन की सिल्ली जप्त की है। बाजार में इनकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। वन परिक्षेत्र रेहटी के आसपास जंगलों में बड़ी मात्रा में सागौन सहित अन्य लकड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन वन माफिया लगातार इन पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है।
वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम द्वारा लगातार अवैध वन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए सर्चिंग भी की जाती है। इसी सर्चिंग में रात करीब 3:30 बजे चकल्दी सेमलपानी रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार अवैध वन माफिया द्वारा 28 सागौन की सिल्लियां काटकर ले जाई जा रही थी। वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम ने वन परीक्षेत्र अधिकारी ऋतु तिवारी के नेतृत्व में आरोपियों की घेराबंदी करके 6 मोटरसाइकिल सहित उनके पास से 28 सागौन की सिल्लियां जप्त की हैं।