MP News: सचिव की मनमानी के कारण नहीं हो पा रहा ग्राम पंचायत में विकास।।
राजेश पटेल, नरसिंहपुर।
यह मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तहसील तेंदूखेड़ा की जनपद पंचायत चावरपठा की ग्राम पंचायत बंधी से जुड़ा हैग्राम पंचायत बंधी की महिला सरपंच रजनी लोधी का आरोप है कि सचिव कुमारी अंजली पटेल ग्राम के विकास कार्यों में बाधा बनी हुई हैं। महिला सरपंच के अनुसार सचिव उनका साथ नहीं दे रहे हैं सरपंच की बगैर सलाह से कार्य कर रही हैं महिला सरपंच का आरोप है कि ग्राम बंधी में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सफाई नहीं हो रही है जिससे ग्रामवासी परेशान नजर आ रहे हैं पूरे ग्राम में गंदगी नजर आ रही है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और ग्रामवासी बीमारी का दंश झेल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता मिशन को ग्राम पंचायत की सचिव अंजली पटेल लगा रही पलीता सरपंच के अनुसार के बार बार कहने पर पंचायत में सफाई का नहीं करवा रही सचिव अंजली पटेल में महिला सरपंच जिसके कारण सचिव एवं जी आर एस द्वारा हमसे कोई सलाह नहीं ले जाती है।
जब हमारी टीम ग्राम पंचायत बंधी पहुंची तो हमने ग्रामीणों से बातचीत की तो बात सामने आई है कि सचिव एवं सरपंच की पटरी नहीं बैठ रही है जिससे साफ सफाई नहीं हो पा रही है साथी सचिव प्रतिदिन पंचायत भवन नहीं पहुंचती हैं जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं मृत्यु सहायता राशि तत्काल ग्रामीणों को मिलती है परंतु ग्राम बनी में 7 लोगों को 3 माह बाद भी संतुष्टि की राशि नहीं मिल ही है जिसका प्रमुख कारण है सचिव द्वारा मृत्यु सहायता राशि के बिल नहीं लगाए जा रहे हैं जिससे हितग्राही भटकते नजर आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत बंधी की महिला सरपंच ने यह भी आरोप लगाए हैं कि सचिव कुमारी अंजली पटेल द्वारा मेरी बगैर अनुमति के फर्जी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत की फर्जी सील लगाकर बिल निकाले जा रहे।
ऐसे में महिला सशक्तिकरण का क्या महत्व है जब महिला सरपंच से सचिव एवं जी आर एस सलाह ही नहीं ले रहे हैंमहिला सरपंच यह भी बता रही कि मैं ग्राम में विकास कराना चाह रही हूं परंतु सचिव एवं जी आर एस साथ नहीं दे रहे हैं।