MURADABAAD NEWS :बस्तौर में भू माफिया कासिम ने क्यों की अवैध प्लाटिंग …?
मसूद अहमद, मुरादाबाद।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ग्राम मोहम्मदपुर बस्तौर से सामने आया है जहां पर भू-माफिया कासिम ने ग्राम समाज की जगह पर अवैध प्लॉटिंग कर दी, जिसके बाद भूमाफिया कासिम ने घाटा संख्या 902 को कासिम ने प्लाटिंग कर उसको बेच दिया, कासिम ने ग्राम समाज की जगह पर प्लाटिंग की है , और ग्राम समाज की जगह लोगों को बेच दी, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने मंडलायुक्त से की थी, इस संबंध में आज लेखपाल पहुंचे और उन्होंने भूमि का मुआयना किया तो पाया गया कि ग्राम समाज की जगह पर प्लॉट बने हुए हैं और जिसकी प्लॉटिंग कासिम ने की थी और यह सारे मकान कासिम ने लोगों को बेचे हैं , पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रपाल ने कहा कि इसकी प्लॉटिंग कासिम ने की है।
और यह सारी जगह कासिम ने लोगों को बेची है , इसके साथ ही ग्राम वासियों ने बताया कि उन्होंने ये जगह कासिम को पैसे दे कर ली है, वर्तमान प्रधान जलालुद्दीन ने बताया कि इन लोगों ने यह जगह का कासिम से ली है कासिम ने ग्राम समाज की जगह पर प्लाटिंग कर उसे बेच दिया योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी बुलडोजर बाबा का भूमाफिया कासिम को नहीं डर, भूमाफिया कासिम ने इससे पहले भी आजाद नगर में नगर निगम की जगह पर किया था अवैध कब्जा, नगर निगम ने भूमाफिया कासिम से कब्जे को कराया था मुक्त, अगर भू माफिया कासिम की संपत्ति की किसी एजेंसी से जांच कराई जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है इस मामले में जल्दी विस्तार से पूरा खुलासा किया जाएगा कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल हैं।