गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र चार साहिबजादों के नाम पर पार्क का नामकरण
दिल्ली के केशोपुर के वार्ड 12 S में गुरुद्वारे के सामने बने पार्क का आज नामकरण किया गया। इस पार्क का नामकरण गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र,चार साहिबजादों के नाम पर सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया।

दिल्ली के केशोपुर के वार्ड 12 S में गुरुद्वारे के सामने बने पार्क का आज नामकरण किया गया। इस पार्क का नामकरण गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र,चार साहिबजादों के नाम पर सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया। केशोपुर के वार्ड 12 S के H ब्लॉक गुरुद्वारे के सामने बने पार्क के नामकरण के मौके पर सांसद प्रवेश वर्मा लोगों को संबोधित कर रहे हैं। काफी समय से लोग इस पार्क को चार साहिबजादों के नाम पर करने की मांग कर रहे थे।
सांसद प्रवेश वर्मा
उनकी शहादत के सम्मान और जन भावनाओं के मान को रखते हुए आज सांसद प्रवेश वर्मा इन पार्क का नामकरण करने पहुंचे। इस मौके पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के आगे इस छोटे से पार्क का उनके नाम पर होना काफी नहीं है।
उन्होंने कहा कि वो देखेंगे कि उनके शहादत के सम्मान में और क्या किया जा सकता है। पार्क के नामकरण के लिए काफी समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष श्वेता सैनी काफी समय से प्रयासरत थी।
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग