
द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और कैफ की टीम ने एक ऐसे विदेशी नागरिक को दबोचा है जो अवैध रूप से दिल्ली में रहकर हेरोइन तस्करी के धंधे में शामिल था। इसके पास से 513 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन भी बरामद की गई है जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 5 करोड़ 13 लाख बताई जा रही है।

डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में नारकोटिस स्क्वाड और कैफ टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष की टीम ने इस बड़े मामले का खुलासा किया है। इस हेरोइन तस्कर के बारे में पुलिस टीम को सूचना मिली थी और उसी पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ भी लीगल कार्रवाई की है। अब पुलिस पूछताछ के बाद यह पता लगा रही है कि इसका सोर्स क्या था ? कहां से हेरोइन की खेप लाता था ? और कहां आगे सप्लाई करता था ?
ये भी पढ़े : टीसी कटाने गए छात्र की हुई बाइक चोरी, कलेक्ट्रेट को दिया आवेदन