सराहनीय कार्य करने पर डॉक्टर कालरा को नेशनल अकाली दल ने किया सम्मानित

कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों की जान बचाने और सराहनीय कार्य करने पर नेशनल अकाली दल के महिला विंग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में कीर्ति नगर स्थित कॉलरा अस्पताल के एमडी डॉक्टर आरएन कालरा को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कालरा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उनका अस्पताल हमेशा ही आम लोगों की सेवा में तत्पर रहेगा और उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास जारी रखे जाएंगे। नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर कहा की वेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल कालरा अस्पताल है। डॉ आरएन कालरा शुरू से ही आम लोगों की सेवा और इलाज में तत्पर रहे हैं । यही कारण है कि आज इलाके में समाज सेवा के लिए डॉक्टर आरएन कालरा का नाम सबसे प्रमुख रूप से लिया जाता है। पिछले 2 साल से करो ना महामारी से त्रस्त लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर कालरा के नेतृत्व में कालरा अस्पताल की पूरी टीम ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर महामारी से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए तन मन धन से दरवाजे खोल दिए।
ये भी पढ़े : बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम का आयोजन