बुजुर्ग महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला नटवरलाल, बैग लेकर रफूचक्कर हो जाता
रफूचक्कर होने वाले नटवरलाल को कश्मीरी गेट थाना की पुलिस टीम ने ट्रैप कर लिया है। इसके पास से 51 ट्रॉली बैग, कपड़े और 26 मोबाइल बरामद किया गया है।

दिल्ली एनसीआर के रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बुजुर्ग महिलाओं का मददगार बनकर और फिर उनका ट्रॉली बैग लेकर रफूचक्कर होने वाले नटवरलाल को कश्मीरी गेट थाना की पुलिस टीम ने ट्रैप कर लिया है। इसके पास से 51 ट्रॉली बैग, कपड़े और 26 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार यह रेलवे स्टेशन के अलावा आईएसबीटी और दूसरे बस स्टैंड पर इस तरह की डेढ़ सौ से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इस आरोपी की पहचान सूरज प्रकाश के रूप में हुई है। यह शालीमार गार्डन, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह पिछले 2 साल से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है।
पुलिस ने इसके ठिकाने से जो 51 बैग बरामद किया है, उनमें से 34 में कपड़े भरे हुए हैं। जबकि 17 बैग खाली मिला है। बरामद 26 मोबाइल में से 12 मोबाइल टच स्क्रीन वाला एंड्राइड फोन है, जबकि 14 की पैड वाला।
ये भी पढ़े: स्कूली छात्रों पर टूटा कोरोना का कहर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हाहाकार