NAWADA NEWS || नेवारी के पुंज में अचानक लगी आग लाखों रुपए की जलकर राख!
सनोज कुमार संगम, नवादा।
रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी पंचायत के सिमरकोल गांव में सोमवार की दोपहर नेवारी के पूंजी में अचानक आग लग गई आग लगने से लाखों रुपए की नेवारी जलकर राख हो गई वही ग्रामीणों ने बताया कि अचानक नेवारी के पुंज में आग लग गई आग लगते ही आग की लपटें तेज हो गई ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तो तत्काल उनकी सूचना रजौली के थाना प्रभारी दरबारी चौधरी को दिया गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया अग्निशमन की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचती तब तक नेवारी के पांच पुंज जलकर राख हो गई।
किसान संतोष यादव ने बताया कि हमारे और हमारे गोतिया का सभी मिलाकर यहां पांच पुंज में अचानक आग लग गई आग कैसे लगी हम लोग को नहीं पता चला आग जब तेज हुई तब कुछ किसान ने हल्ला मचाया तो हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचते ही हम लोग इसकी सूचना रजौली थाना को दिया रजौली थाना को सूचना देने के बाद अग्नि की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची लेकिन एक गाड़ियां आई तो वह गाड़ी खराब थी तत्काल दूसरी गाड़ी को मंगाया गया तब तक नेवारी जलकर राख हो चुकी थी लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे गांव इस आग में समा जाता लेकिन बगल में ही ग्रामीणों का मोटर था।
और अग्निशमन की गाड़ियां और अग्निशमन के कर्मी ने मिलकर और ग्रामीणों ने मिलकर मशीन और मोटर चला कर आग पर काबू पाया गया एक बड़ी घटना होने से बच गया अब देखना है कि रजौली अंचल अधिकारी किसानों की नुकसान हुई है इसकी जांच कब करती है और किसानों का मुआवजा कब दिलाती है यह जांच का विषय है