नेशनल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देश
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। राज्य गृह

राजस्थान: कोरोनावायरस ने पूरे देश में दहशत मचा रखा था और कई लोग इस खतरनाक महामारी का शिकार भी हुए इसी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य गृह मंत्रालय के नए कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूल आने वाले इच्छुक छात्रों को अपने माता-पिता की लिखित सहमति (एनओसी) लेनी होगी। साथ ही साथ कोविड-19 के केस रिपोर्ट करने वाले स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद भी करना होगा। राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए यह दिशानिर्देश जारी किया गया है।