दिल्ली में आज रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू, बेवजह बाहर निकलने पर सख्ती
कोरोना मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू सोमवार (27 दिसंबर) से शुरू होगा जो रात 11 बजे से लेकर अगले दिन सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू सोमवार (27 दिसंबर) से शुरू होगा जो रात 11 बजे से लेकर अगले दिन सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। बेवजह बाहर निकलने वालों लोगों पर सख्ती बरती जाएगी।
सड़कों पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नाइट कर्फ्यू का पालन कराएंगे। इसके साथ ही ये अधिकारी कोरोना बचाव से जुड़े सभी प्रावधानों का पालन भी सुनिचित करवाएंगे और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती बरते हुए उनका चालान भी काटेंगे।
इस बारे में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने समय पर नाइट कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है। इससे कोरोना के नये वेरिएंट को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग