सब्जी मंडी के मद्रासी कॉलोनी में नाईट सर्च ऑपरेशन, हिरासत में 25 संदिग्धस
सब्जी मंडी थाना इलाके में स्थित मद्रासी कॉलोनी में पुलिस ने नाइट-फूट पेट्रोलिंग करके यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस दौरान एसीपी सदर बाजार प्रज्ञा आनंद की देखरेख में पुलिस टीम ने 25 संदिग्ध लोगों को 65 दिल्ली पुलिस एक्ट में हिरासत में लिया।

उत्तरी जिला के सब्जी मंडी थाना इलाके में स्थित मद्रासी कॉलोनी में पुलिस ने नाइट-फूट पेट्रोलिंग करके यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस दौरान एसीपी सदर बाजार प्रज्ञा आनंद की देखरेख में पुलिस टीम ने 25 संदिग्ध लोगों को 65 दिल्ली पुलिस एक्ट में हिरासत में लिया।
उनसे पूछताछ और जांच के बाद उन्हें फिर रिहा कर दिया गया। साथी 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। देर शाम शुरू किए गए इस फूट पेट्रोलिंग के दौरान मद्रासी कॉलोनी की तंग गलियों में घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों ने चेक किया।
इस कॉलोनी में रह रहे, दिल्ली पुलिस के घोषित बेड करेक्टर की भी जांच की गई। डीसीपी ने कहा की यह फूट पेट्रोलिंग लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए और असामाजिक तत्वों में डर पैदा करने के लिए समय-समय पर किया जाता है। एसीपी के साथ यहां तीस हजारी पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित पुलिस के काफी जवान साथ में मौजूद थे। इस तरह के पेट्रोलिंग से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। बदमाश भी में पुलिस को देखकर किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचते हैं।
ये भी पढ़े : रूस ने कहा, RIC के जरिए भारत और चीन के बीच बेहतर होंगे संबंध