कुख्यात चोर गिरफ्तार, 17 मामलों का खुलासा। 01 मोबाइल, 04 वाटर मीटर बरामद।
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सागरपुर थाना इलाके के चोरी के 17 मामलों का खुलासा किया है

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सागरपुर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने इलाके के घरों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। इसकी पहचान मुकुल उर्फ साहिल के रूप में हुई है। ये उत्तम नगर के राम दत्त एन्क्लेव का रहने वाला है। इससे चोरी का 01 मोबाइल, 04 वाटर मीटर बरामद किया गया है।डीसीपी मनोज सी. के अनुसार जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों की रोक-थाम और पकड़ के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और बदमाशों की पकड़ के लिए लगी रहती है। इसी कड़ी में एसएचओ सागरपुर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, प्रवीण और कॉन्स्टेबल इंद्रजीत की टीम ने पट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर एक युवक को जांच के लिए रोका। उसकी पहचान मुकुल उर्फ साहिल के रूप में हुई।शक के आधार पर उसकी तलाशी में, उसके पास से चोरी गया 01 मोबाइल बरामद किया गया। जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच में मोबाइल के सागरपुर थाना इलाके से ही चोरी का पता चला। सख्ती से पूछताछ में उसने 17 घरों के चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात बताई। उसने बताया कि उसे नशे की लत है, और उसी की पूर्ति के।लिए वो चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 04 वाटर मीटर भी बरामद किया है।इन मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सागरपुर थाना इलाके के चोरी के 17 मामलों का खुलासा किया है।