
कोरोनावायरस का नया वेरिएंट दिनों दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या देश में 200 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं, इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है। देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़े: मिट्टी के भाव थोक में बिक रहा है मूली, किसानों को फिर हुआ नुकसान