
कोरोनावायरस का नया वेरिएंट Omicron की दस्तक से दुनिया के लोग काफी चिंतित हो गए हैं। कोरोनावायरस का यह वेरिएंट अब तक 23 देशों में फैल चुका है। जिसमें अमेरिका भी शामिल है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में जो व्यक्ति Omicron से संक्रमित हुआ है उसको कोविड-19 वैक्सिंग की दोनों डोज लग चुकी थी। डब्ल्यूएचओ ( वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ) के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने बुधवार को कहा कि 23 देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के केस सामने आए हैं।
कितना खतरनाक है ऑमिक्रॉन वेरिएंट…
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा वही वैरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। यह वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।
भारत में नहीं आया एक भी केस…
भारत में Omicron वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि नया वेरिएंट भारत में ना आए, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, हालांकि भारत में कई संदिग्ध केस सामने आ चुके हैं।