ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, कई इलाकों में कहर
अफ्रीका में सबसे पहले डिटेक्ट हुए इस वेरिएंट के अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत में भी काफी तेजी से केस मिले रहे हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने दुनिया में खूब केहर मचाया और अब दुनिया के 38 से ज्यादा देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। अफ्रीका में सबसे पहले डिटेक्ट हुए इस वेरिएंट के अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत में भी काफी तेजी से केस मिले रहे हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।
यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में बताया कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 336 केस सामने आ चुके हैं। इंग्लैंड में इसका कम्युनिटी स्प्रेड भी देखने को मिला है। इंग्लैंड में अब तक 261 केस सामने आ चुके हैं। जबकि स्कॉटलैंड में 71, वेल्स में 4 केस सामने आए हैं।
ये भी पढ़े: बिहार के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में आज पूरे हुए 15 साल..