गांव तक छोड़ने का झांसा देकर रास्ते मे पीटकर लूटता
बाहरी जिला के मुंडका थाना की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट "खिलाड़ी-अनाड़ी गैंग" के दो बदमाश को 10 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करके दबोचने में कामयाब हुई है।

दिल्ली : बाहरी जिला के मुंडका थाना की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट “खिलाड़ी-अनाड़ी गैंग” के दो बदमाश को 10 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करके दबोचने में कामयाब हुई है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल, सोने की अंगूठी, कैश और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया गया है।
डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक की पहचान अक्षय उर्फ सागर के रूप में हुई है। यह मूलतः हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से झज्जर में ही 2 मामले चल रहे हैं। जबकि दूसरा बदमाश सनी उर्फ खिलाड़ी बहादुरगढ़ का रहने वाला है। इस पर भी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर और हरियाणा के बहादुरगढ़ में 2 मामले चल रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि 20 दिसंबर को नीलवाल रोड पर लूटपाट की एक वारदात हुई थी। जब एमसीडी में काम करने वाला एक शख्स ड्यूटी से घर वापस देर शाम में जा रहा था। उसी दौरान एक ऑटो आकर बगल में रुका और उसके ड्राइवर ने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। उस ऑटो में पहले से दो लोग और थे, उन्होंने भी बताया कि वह भी नीलवाल गांव जाने वाले हैं। जब पीड़ित उस ऑटो में बैठ गया तो रास्ते में जब सुनसान जगह मिला तो वहां पर इन्होंने इसके साथ मारपीट की और इससे मोबाइल, गोल्ड रिंग, बैग, कैश आदि लूट लिया। उस मामले में एफआईआर दर्ज के बाद मुंडका एसएचओ गुलशन नागपाल सब इंस्पेक्टर कर्मवीर आदि की टीम ने लगातार छानबीन की और आखिरकार ऑटो की पहचान की और फिरनी रोड टिकरी कला के पास से पीछा करके इन दोनों को पकड़ने में कामयाब रही।
ये भी पढ़े: स्कूली छात्रों पर टूटा कोरोना का कहर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हाहाकार