बाइक चोरी के मामले में एक बदमाश हुआ गिरफ्तार, बाइक बरामद
पालम गाँव पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। ये राज नगर पार्ट 2 इलाके का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने चोरी गयी बाइक भी बरामद की है।

बाइक चोरी के मामले में पालम गाँव पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। ये राज नगर पार्ट 2 इलाके का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने चोरी गयी बाइक भी बरामद की है।
डीसीपी साउथ वेस्ट, गौरव शर्मा के अनुसार इस पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एक लूट का मामला भी दर्ज है। आरोपी ने 30 अक्टूबर को महावीर एन्क्लेव से एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।इलाके में हो रहे ऑटो लिफ़्टिंग और चोरियों की वारदातों को देखते हुए ऑपेरशन सतर्क के तहत एसएचओ पालम पारस नाथ वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार इलाके में पट्रोलिंग और संदिग्धों की जांच कर बदमाशों की पकड़ में लग गयी।
इसी कड़ी में, 1 नवंबर की देर शाम जब हेड कॉन्स्टेबल चेतराम, हेड कॉन्स्टेबल राहुल और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र की टीम गली नम्बर 5, नसीरपुर रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तो उनकी नजर पकोड़ा पार्क की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार पर पड़ी। जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर बाइक सवार का पीछा कर उसे दबोच लिया। जांच में बाइक के पालम गाँव थाना इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।