किसानों को आंदोलन करते पूरा हुआ एक साल,जोश और उत्साह बरकरार
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है और एक साल पूरा होने पर अलग-अलग क्षेत्र से किसान बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं।

दिल्ली:- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है और एक साल पूरा होने पर अलग-अलग क्षेत्र से किसान बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं सिंघु बॉर्डर पर सुबह से ही भजन कीर्तन किया जा रहा है और पंजाब से कई कलाकार भी दिन में यहां पर पहुंचेंगे अभी सुबह के समय मंच के आगे कुछ किसान बैठे हैं और मंच के ऊपर हर रोज की तरह कीर्तन जारी है। सिंघु बॉर्डर पर अभी तक कोई अलग से चहल पहल या व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है, सामान्य दिनों की तरह ही भीड़ दिखाई दे रही है।
वैसे तो आंदोलन को 1 साल पूरा हो गया है और आज भी किसानों के अंदर वही जोश और उत्साह नजर आ रहा है जो शुरुआती दिनों में था। 1 साल पूरा होने पर किसान एक तरीके से उत्साह मना रहे हैं।
किसानों का कहना है कि हमें आंदोलन करते हुए आज पूरा 1 साल हो गया है और इस 365 दिन में अलग-अलग क्षेत्र से किसान आ रहे हैं। और अभी 27 को संयुक्त किसान मोर्चा की एक मीटिंग होगी उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा की इस आंदोलन को यहीं समाप्त करना है या आगे कुछ और करना है।
ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास