जुर्मदिल्लीद्वारका

Online Cheating Gang || अकाउंट से उड़ाए 17 लाख रुपए, दो गिरफ्तार!

 

कुमार अभिषेक, नई दिल्ली

द्वारका साइबर सेल की पुलिस टीम ने ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए वेस्ट बंगाल से दो आरोपी को धर दबोचा है। इसके पास से दो मोबाइल, 3 सिम कार्ड, 3 पासबुक बैंक अकाउंट के, डेबिट कार्ड आदि बरामद किया है। डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और संदीप के रूप में हुई है। यह दोनों ही वेस्ट बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं। यह लोग लोगों को टारगेट करके उनसे चैटिंग करते थे।

पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर को द्वारका साइबर थाने में एक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसको एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि वह trip.com नाम की कंपनी का एम्पलाई है। वह फ्लाइट कैंसिलेशन का अमाउंट जल्द वापस करा सकता है। इसके लिए उसे टीम व्यूवर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

इसके बाद पीड़िता के अकाउंट से 17 लाख से ज्यादा का अमाउंट अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। उस महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की। इस मामले में टेक्निकल सर्विलेस जिस अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर हुआ था, उसकी जांच करने के बाद पुलिस को पता चला।

आखिरकार लगभग 2 महीनों की मशक्कत के बाद एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एसएचओ साइबर जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर विकास की टीम आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई।

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला था की ठगी का एक बड़ा अमाउंट केनरा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था। जो मुकेश कुमार के नाम पर था। जब आगे की जांच की गई थी पता चला कि मुकेश कुमार के नाम से और भी कई बैंक अकाउंट है। पुलिस टीम पता करती हुई मुकेश कुमार के घर वेस्ट बंगाल के आसनसोल जा पहुंची। उसे वहीं पर दबोच लिया।

जब उससे पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने अपने एक और साथी के बारे में जानकारी दी जो उसके साथ चीटिंग की वारदात में शामिल था। जो डेबिट कार्ड सप्लाई करता था। फिर पुलिस टीम उसके घर पर गई और उसे भी दबोच लिया गया। उसकी पहचान संदीप के रूप में हुई। इनके पास से मोबाइल बरामद किया गया।

आगे की पूछताछ की गई तो मुकेश कुमार और संदीप ने बताया कि उनके साथ दो और लोग भी इस गैंग में शामिल है। यह लोग अलग-अलग कई बैंक अकाउंट खोल रखा है। उसी में चीटिंग का अमाउंट को मंगवाया जाता है। यह लोग किसी एक खास जगह नहीं बल्कि इंडिया में कहीं भी किसी को भी टारगेट कर लेते हैं।

इस मामले का एक आरोपी इस्माइल अंसारी झारखंड का रहने वाला है, जो पब्लिक को कॉल करके फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन का अमाउंट तुरंत रिफंड कराने को लेकर कॉल करता है। जबकि एक और आरोपी अगम वर्णवाल डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है। कैश करने के लिए मुकेश कुमार बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता है और वह एटीएम से कैश विड्रोल करता है। संदीप उसका साथ देता है।

इस मामले में फरार दो और आरोपियों की पुलिस टीम पता लगा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को टारगेट किया था। कितने की चीटिंग अब तक यह लोग कर चुके हैं और कब से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button