
दिल्ली:- द्वारका जिला के डीसीपी शंकर चौधरी के नेतृत्व में जिले के पुलिसकर्मियों के आगामी बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से “मार्गदर्शन कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीसीपी के द्वारा बच्चोँ को नैतिक मूल्यो, पढ़ाई, उनके सपनों को साकार करने और परीक्षा में सफलता की शुभकामनाओं के साथ कई संदेश दिया गया।

उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यो के बारे मे बताया साथ ही पढ़ाई में एक्सीलेंस से ज्यादा सच्चाई व नैतिक मूल्य की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा की अपने सपनों को बड़ा रखें, मन लगाकर पढ़ाई करें और खुदको दूसरों से कमजोर बिल्कुल न समझे। उन्होंने आने वाले बोर्ड परीक्षाओ मे सफलता के लिए बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। डीसीपी द्वारका के नेतृत्व में शिक्षा जगत के जाने-माने नामचीन शिक्षकों ने इन सभी छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण पहलुओ पर बातचीत की। 100 से अधिक विद्यार्थीयों ने इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाया व अपनी परीक्षा के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयो एवं समस्याओ के निवारण के बारे मे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: आदर्श परिवार एनजीओ द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत