डीसीपी शंकर चौधरी के निर्देश पर “पारस” कार्यक्रम का आयोजन
द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी के निर्देश पर "पारस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले 3 सालों में छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहे चुनिंदा किशोर अपराधियों को बालिग हो जाने पर जिला पुलिस मुख्यालय में बुला कर उन्हें सकारात्मक सोच और जीवन मे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

द्वारका पुलिस रेगुलर पुलिसिंग के साथ लीक से हटकर भी जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। कभी जिला कप्तान बच्चों को मार्गदर्शन दे कर उनके अभिभावक के रूप में होते हैं, तो कभी बुजुर्गों के साथ मीटिंग कर उनमें सुरक्षा की भवना पैदा करने की कोशिश करते हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी
इसी कड़ी में द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी के निर्देश पर “पारस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले 3 सालों में छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहे चुनिंदा किशोर अपराधियों को बालिग हो जाने पर जिला पुलिस मुख्यालय में बुला कर उन्हें सकारात्मक सोच और जीवन मे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
सेवा भारती और ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा उन किशोरों की काउंसलिंग की गई। चंडीगढ़ स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था से आये बी. के. गौरव और दिल्ली, सेवा भारती प्रचार के प्रमुख भूपेंद्र कुमार और उनकी टीम ने काउंसलिंग सत्र का आयोजन कर उनकी कॉउंसलिंग की और सकारात्मक सोच के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़े: शॉप लाईसेंस प्रोसेसिंग शुल्क में 50 गुना इजाफा, दुकानदार नाराज