बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम का आयोजन

वनवासी कल्याण आश्रम केशवपुरम विभाग द्वारा सनातन धर्म मंदिर तिलक नगर में भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण आश्रम दिल्ली प्रांत के सह- सचिव श्री अजीत शुक्ला जी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद महिला आयाम दिल्ली प्रांत की संयोजिका श्रीमती दीपशिखा जी ने की व संचालन वनवासी कल्याण आश्रम केशवपुरम विभाग के सचिव रवि बत्रा ने किया |
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अजीत शुक्ला जी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय का उल्लेखनीय योगदान रहा है, इसी 15 से 22 नवंबर तक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पूरे देश में जनजातीय महोत्सव मनाया जाएगा. जिसके तहत जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व, उनकी कला और संस्कृति पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 नवंबर को भोपाल में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं |
ये भी पढ़े : मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा