Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हाहाकार, पीएम दफ्तर में घुसी जनता; TV चैनल पर एंकरिंग कर रहे प्रदर्शनकारी
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गए जिसके बाद वहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और पीएम आवास की ओर बढ़ने लगे. इस हंगामे के बीच देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. साथ ही ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलीं जिनमें प्रदर्शनकारी TV चैनल पर एंकरिंग करत नजर आए.

Sri Lanka Crisis: पिछले कई दिनों से श्रीलंका से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसे में आज राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गए जिसके बाद वहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और पीएम आवास की ओर बढ़ने लगे. इस हंगामे के बीच देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. साथ ही कोलंबो में अमेरिकी दूतावास को भी बंद कर दिया गया है.
श्रीलंका के खराब माहौल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां के सरकारी न्यूज चैनल रूपावाहिनी पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. कोलंबों में रूपावाहिनी चैनल के अंदर भारी भीड़ घुस गई और कछ लोगों ने बाहर से दफ्तर का घेराव कर लिया. इस दौरान ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं कि कुछ प्रदर्शनकारी न्यूज चैनल पर एंकरिंग करते नजर आए.
प्रदर्शन के बीच प्रसारण निलंबित
इस बीच, देश के सरकारी टेलीविजन चैनल रूपाविहिनी ने बुधवार को प्रसारण निलंबित कर दिया क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने इमारत पर धावा बोल दिया है. श्रीलंका रूपवाहिनी कार्पोरेशन (SLRC) ने कहा कि उसके इंजीनियरों ने चैनल का सीधा प्रसारण और रिकॉर्डेड प्रसारण निलंबित कर दिया है क्योंकि कार्पोरेशन के परिसर को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है. बाद में, चैनल ने अपना प्रसारण फिर से शुरू किया.
इस बीच, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट तोड़ दिए हैं.
पीएम आवास पर हमला
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे, जिन्होंने एक बैरिकेड तोड़ दिया और प्रधानमंत्री कार्यालय पर धावा बोल दिया. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे पहले ही कह चुके हैं कि वह इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार गठन के वास्ते मार्ग प्रशस्त करने को तैयार हैं. उन्होंने सुरक्षा बलों को दंगा भड़काने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.