‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाक सांसद का जोरदार डांस, वीडियो वायरल
एक वाकया पाकिस्तान से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सासंद आमिर लियाकत हुसैन का एक डांस वीडियो इतना छाया हुआ है कि कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो कई उन्हें नसीहत दे रहा है।

बॉलीवुड के गानों का नशा दुनियाभर में छाया हुआ है और विदेशी लोग भी हिंदी गानों को खूब इन्जॉय करते हैं। कई देशों में शादियों में भी हिंदी गानों की धूम है। ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सासंद आमिर लियाकत हुसैन का एक डांस वीडियो इतना छाया हुआ है कि कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो कई उन्हें नसीहत दे रहा है।
Tip Tip Barsa Paani 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0IBo4J4oqq
— Taimoor Zaman (@taimoorze) January 5, 2022
दरअसल, इस पाक सांसद ने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के रिक्रिएट सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर इतना जोरदार डांस किया है कि देखने वाले की तबीयत हरी-भरी हो जाए। सांसद के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।
गौरतलब है कि सांसद आमिर लियाकत हुसैन एक अच्छे डांसर हैं, इसलिए उन्होंने सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर अपने डांस से कहर ही बरपा दिया है।
ये भी पढ़े : लाल किला के सामने लगी भीषण आग, छोटी-छोटी कई दुकानों में लगी आग