Pakistan Crisis: पाकिस्तान के पीएम ने देश की आजादी पर उठाए सवाल, कहा- ‘हम आर्थिक रूप से IMF के गुलाम’
Pakistan: पेशावर में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि, "हमने आजादी के बाद से पिछले 75 साल में क्या किया है, जब हम आईएमएफ द्वारा आर्थिक रूप से गुलाम हैं." प्रधानमंत्री ने कहा कि, "गठबंधन सरकार ऐसे फैसले लेगी जो देश को हर संकट से बाहर निकालेंगे.

Pakistan Independence Day: भारत में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. इससे एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान में इस बार अपनी आजादी के इस खास दिन को लेकर भारत जैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. पाक की स्थिति अभी क्या है इसका अंदाजा इस मुल्क के प्रधानमंत्री के एक बयान से लगा सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सवाल किया कि जब देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा आर्थिक रूप से गुलाम है, तो देश को कैसे आजादी मिली है.
पेशावर के दौरे के दौरान कही ये बात
जियो न्यूज के मुताबिक, पेशावर में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि, “हमने आजादी के बाद से पिछले 75 साल में क्या किया है, जब हम आईएमएफ द्वारा आर्थिक रूप से गुलाम हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि, “गठबंधन सरकार ऐसे फैसले लेगी जो देश को हर संकट से बाहर निकालेंगे, क्योंकि देश कई मोर्चों पर कठिन कार्यों का सामना कर रहा है.”
सत्ता संभालने के बाद से लेने पड़े कड़े फैसले
उन्होंने बताया कि देश की खराब आर्थिक स्थिति की वजह से ही उन्होंने अप्रैल में सत्ता संभालने के बाद ईंधन और बिजली सब्सिडी को प्रभावी ढंग से समाप्त किया और कर आधार को व्यापक बनाने के लिए नए उपाय पेश किए. नई सरकार ने वैश्विक वित्तीय संस्थानों की मांगों को पूरा करने के लिए सब्सिडी में कटौती की है, लेकिन हमें पहले से ही दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति के भार के तहत संघर्ष कर रहे मतदाताओं के क्रोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
आईएमएफ से जल्द मिल सकता है फंड
पीएम ने ये भी बताया कि, स्टाफ-स्तरीय समझौते और कड़े फैसलों के बाद पाकिस्तान के लिए आईएमएफ के रेजिडेंट प्रतिनिधि एस्तेर पेरेज रुइज ने इस सप्ताह की शुरूआत में बताया है कि देश ने आईएमएफ की अंतिम शर्त भी पूरी कर ली है. ऐसे में अब आईएमएफ से जल्द ही फंड मिल जाएगा.