अमित कुमार दास, पाकुड़।
पाकुड़: स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर जिला वॉलीवाल संघ,पाकुड़ द्वारा रेलवे मैदान पाकुड में एक दिवसीय दिवारात्री’ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष का भाँति इस वर्ष भी किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर सम्पा साहा, अध्यक्ष, नगर परिषद, पाकुड बाबूधन मुर्मू,पूर्व जिला परिषद,पाकुड, अजित कुमार विमल अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड अखिलेश कुमारचौबे अध्यक्ष ईआरएमयू संजय कुमार ओझा,सचिव, भाजपा प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, कुलदीप यादव आरपीएफ इंस्पेक्टर पाकुड,अरुण कुमार व जी आर पी० प्रभारी, याकुङ रणवीर सिंह, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, पाकुड, मंचासीन
हुए।
इस अवसर पर जिला बॉलीवाल संघ के कार्यकताओं ने माल्यापने कर अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती माता मां भारती,स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुप्प श्रद्धासुमन अर्पित किया ।फिर सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने वंदेमातरम का गायन किया, फिर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत फिता काटकर एवं नारियल फोड़कर की गई। प्रतियोगिता उदधाटन का दोस्ताना मैच पाकुड एवं घोघा के बीच खेला गया।इसके बाद अवतक लीग राउंड के मैच में
जमालपुर बनाम बोलपुर(20-18, 20-10), पाकुड़-धुलियान (23
एव भागलपुर vs – साहेबगंज (20-13, C-10) के मैचों मे’ जमालपुर, पाकुड भागलपुर ने अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला वालीवाल संघ के सह सचिव कार्यक्रम के संयोजक अनिकेत गोस्वामी मुन्ना रविदास अजय राय,विजय राय निर्भय सिंह संजय राय,अमित कुमार अजित कुमार मंडल ओम प्रकाश नाथ राजा सिंह तन्मय पोद्दार राज चौधरी गौतम कुमार उजय राय लाल्टू भौमिक अविनाश पंडित जितेश रजक राहुल कुमार रतुल कुमार अंकित कुमार सोनू कुमार मोहम्मद साहिल मनीष कुमार अर्पित दुबे इत्यादि कार्यकर्ताओं ने काफी सक्रिय दिखे इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय ने बताया कि भागलपुर जमालपुर साहिबगंज बरहरवा फरक्का बोलपुर घुलियान नलहटी रामपुरहाट सहित पाकुड़ की टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन के क्रम में अपने संबोधन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के कथन उड़ाते हुए कहां की जीवन में कोई भी लक्ष्य उसकी इच्छा शक्ति से बढ़कर नहीं होता है अतः हमें अपने जीवन में लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। जिला वॉलीबॉल टीम के कोच संजय कुमार ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता को प्रथम चरण भी ग्राउंड एवं अंतिम चरण में नॉकआउट खेला जाएगा।