Panna News: अजयगढ़ क्षेत्र के पास हो रहा रेत का अवैध उत्खनन।।
रीना सोनी, पन्ना।
पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र की कैन नदी से हो रहा रेत का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन ओवर लोड परिवहन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने तैहसीलदार को सौपा ज्ञापन खनिज मंत्री के ग्रह जिले मे बे खौफ दमंग रेत माफिया स्वयं का फर्जी टोकन चला रहे। खुलेआम माफिया बेच रहे रेत, शासन को लगा रहे चूना। प्रशासन,पुलिस, खनिज विभाग, आर.टि.ओ. आखिर बे बस क्यों है। मलहोत्रा ग्रुप का ठेका छतरपुर जिले में है। अजयगढ़ क्षेत्र के चंदला बीरा पुल से ओवर लोड रेत का परिवहन बंद किया जाये।
अजयगढ़ क्षेत्र में अनेकों दबंग रेत माफिया शासन व प्रशासन को चैलेंज देकर अजयगढ़ की केन नदी से अवैध रेत खनन, परिवहन, कर फर्जी टोकन चला रहे आप भी देखे वाहनो कि लाईन लगी है। सैकड़ों डम्पर रेत खुलेआम बेची जा रही है। और शासन के राजस्व की चोरी कर रहा है प्रशासन।
अजयगढ़ क्षेत्र की आम जनता को प्रधान मंत्री आवास बनाने व निजी कार्यो के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो रही लोगो को मजबूरी बस महंगी रेत लेनी पड़ रही है वही दबंग रेत माफिया खुलेआम अजयगढ़ क्षेत्र में अपना खुद का सिक्का नुमा टोकन चलाकर क्षेत्र की खनिज सम्पदा को बेचकर शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा है। रेत माफिया की दबंगई ऐसी ना कोई ठेका न कोई एग्रीमेंट न कोई पिटपास फिर भी एक कागज के टुकड़े में रेत की चोरी खुलेआम की जा रही है।
रेत माफिया के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर अजयगढ़ क्षेत्र की आम जनता राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर तहसीलदार अजयगढ़ के पास पहुंची एवं रेत का अवैध उत्खनन बंद करने व फर्जी टोकन के माध्यम से रेत की चोरी करने वाले खनन माफिया पर कार्यवाही करने मांग आम जनता ने की है सवाल इस बात का है की फर्जी टोकन के माध्यम से केन नदी की रेत खुलेआम बेची जा रहे है और प्रशासन मौन है जबकि शासन को करोड़ों रुपया की राजस्व की हानि हो रही है।