मुनिरका बस स्टैंड पर हाथों में कैंडल लेकर निकले लोग, निर्भया को दी श्रद्धांजलि
बरसों पहले 16 दिसम्बर 2012 को हुए निर्भया हत्याकांड को लेकर आज साउथ दिल्ली के मुनिरका बस स्टैंड पर सुबह-सुबह आसपास के लोग, महिलाएं और लड़कियां पहुंची।

बरसों पहले 16 दिसम्बर 2012 को हुए निर्भया हत्याकांड को लेकर आज साउथ दिल्ली के मुनिरका बस स्टैंड पर सुबह-सुबह आसपास के लोग, महिलाएं और लड़कियां पहुंची। सभी ने मिलकर कैंडल जलाकर निर्भया को श्रद्धांजलि दी। यह वही बस स्टैंड है जहां पर 9 साल पहले जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था।
यहां पहुंचे लड़कियों ने कहा कि आज भी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। जब महिलाओं को नहीं छोड़ते तो लड़कियां कितनी सेफ है, यह आप खुद समझ सकते हैं। घर से निकलते वक्त लगता है किसी को साथ ले लें।
पूर्व निगम पार्षद कुंवर सेन ने कहा कि एक निर्भया के दोषियों को तो फांसी दे दी गई। लेकिन काफी ऐसे मामले अभी लंबित हैं, जिनके पीड़िता को और उनके परिवार वालों को न्याय नहीं मिलने की टीस अभी भी है। सरकार को गहराई से विचार करके ऐसे मामलों का जल्द से निपटाराकर दोषियों को तुरंत से तुरंत सजा देना चाहिए।
ये भी पढ़े: दुबई से लाया 5 करोड़ 75 लाख का गोल्ड, 1 आईफोन और 13 मैक्सप्रो मोबाइल बरामद