उत्तराखंड
पार्किंग को लेकर लोगों ने जताया विरोध, पार्किंग बनने से लोग होंगे बेघर
जोशीमठ नगर क्षेत्र में प्रदेश सरकार की घोषणा अनुसार एक बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करवाया जाना है। जिसके लिए लगभग ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत भी हो चुके हैं। आलम यह है की पार्किंग के लिए चयनित की गई जगह शहर से कुछ दूरी पर है।

जोशीमठ नगर क्षेत्र में प्रदेश सरकार की घोषणा अनुसार एक बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करवाया जाना है। जिसके लिए लगभग ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत भी हो चुके हैं। आलम यह है की पार्किंग के लिए चयनित की गई जगह शहर से कुछ दूरी पर है। और पहले से भी करोड़ों की लागत खर्च करके बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण हो चुका है। जो कि उपयोग में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पार्किंग के लिए चयनित हुई भूमि पर लोगों द्वारा अपने आशियाने बनाए गए हैं। एवं उनका कहना है। की इस स्थान पर यदि पार्किंग का निर्माण होगा तो वे लोग बेघर हो जाएंगे। नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार भी पार्किंग के खिलाफ नजर आए उनका कहना है कि यह स्थान पार्किंग के लिए उपयुक्त नहीं है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड