
कोविड-19 के अत्यधिक जोखिम वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट के कर्नाटक में 2 मामले मिलने के बाद आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन जागरूकता बहुत जरूरी है। बकौल भार्गव, कोविड-19 के मद्देनजर उचित व्यवहार, मास्क का इस्तेमाल, हाथ धोते रहना, भीड़ वाले आयोजनों पर रोक से ओमीक्रॉन के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है।
कितना खतरनाक है ऑमिक्रॉन वेरिएंट…
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा वही वैरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। यह वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।
ये भी पढ़ें: बड़े मॉल के पीछे बड़े-बड़े गड्ढे, बना रहता है जान का खतरा