अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफ आई आर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक इन पोस्टर पर लिखा था “मोदी हटाओ, देश बचाओ” दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर zone-1 दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन आपत्तिजनक पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी नहीं है। स्पेशल सीपी पाठक कहा कि अब तक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इन पोस्टरों का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। दीपेंद्र पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही पोस्टर वाले वेन को पुलिस ने रोका था। जिसमें से काफी संख्या में पोस्टर बरामद किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गई। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने करीब दो हजार से ज्यादा पोस्टर को भी दीवारों से उतारे गए हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस तरह के 50,000 से ज्यादा पोस्टर दिल्ली में लगाने की योजना थी। जानकारी के अनुसार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज हुई एफआईआर में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिनको गिरफ्तार किया गया है उनमें पोस्टर लेकर जाते हुए गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी का मालिक शामिल है। साथ ही एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में, नॉर्थ – वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में भी अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है। जिस धारा में एफआईआर दर्ज हुई है वह जमानती है, इसलिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों को थाने से ही जमानत मिल गई है। पुलिस के अनुसार आईपी एस्टेट इलाके में पुलिस ने एक वैन पकड़ी, जिसके ड्राइवर ने बताया कि उसके मालिक ने कहा था कि आप मुख्यालय पोस्टर पहुंचाने हैं। वह एक दिन पहले भी आप मुख्यालय पोस्टर लेकर गया था। जिन दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया गया, उन्होंने पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं लिखा था।
यह भी जानकारी मिली है कि नई दिल्ली, साउथ, साउथ वेस्ट, रोहिणी और आउटर जिले जैसे इलाके में अभी कोई एफ आई आर इस पोस्टर को लेकर दर्ज नहीं हुई है। आगे इस मामले में और भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि गिरफ्तारियां अभी केवल 6 ही हुई है। इस कार्रवाई को लेकर आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाए हैं और पोस्टर को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है।