काल भैरव के मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी भी मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला काशी पहुंचा। यहां आते ही पीएम मोदी काल भैरव में मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मत्था ठेका और फिर काल भैरव की आरती की।

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला काशी पहुंचा। यहां आते ही पीएम मोदी काल भैरव में मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मत्था ठेका और फिर काल भैरव की आरती की। पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। यहां आरती के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे 2500 मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसको लेकर बनारस में तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10:15 बजे पहुंचे। नेताओं से मुलाकात के बाद सड़क मार्ग द्वारा शहर के लिए प्रस्थान किये। इस दौरान काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी क्रूज के जरिये घाट पर पहुंचेंगे, कलश में गंगाजल भरेंगे और फिर उसी जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज