PM की सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच आज करेगी सुनवाई
नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच यह सुनवाई करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच यह सुनवाई करेगी। इस मामले में दायर याचिका में पीएम की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि बठिंडा के जिला एवं सेशन जज के जरिए सारे सबूत इकट्ठा करवाकर इसकी जांच करवाई जाए। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की टीमें भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं।
केंद्र ने बनाई 3 मेंबरी जांच कमेटी
पीएम की सुरक्षा चूक के मामले में केंद्र सरकार ने भी जांच कमेटी बना दी है। जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह, सिक्योरिटी सचिव सुधीर कुमार सक्सेना और स्प्रेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के IG एस. सुरेश शामिल हैं।
पंजाब सरकार की कमेटी 3 दिन में देगी रिपोर्ट
पीएम के दौरे में सुरक्षा चूक को लेकर पंजाब सरकार ने भी कमेटी बनाई है। इस जांच कमेटी में सेवामुक्त जस्टिस मेहताब सिंह गिल और पंजाब के गृह सचिव अनुराग वर्मा शामिल हैं। यह कमेटी 3 दिन में रिपोर्ट देगी।
ये भी पढ़े: ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाक सांसद का जोरदार डांस, वीडियो वायरल